आजमगढ़: मार्ग दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत, बाइक सवार घायल

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रवि दीक्षित
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के देवगांव-ज्यूली मार्ग पर कुड़िहर हरिजन बस्ती के पास सोमवार की शाम हुई मार्ग दुर्घटना में साइकिल सवार 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई।इस दुर्घटना में बाइक सवार भी घायल हो गया जिसका ईलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कुड़िहर गांव निवासी शेषनाथ पाल (30) पुत्र छोटेलाल पाल सोमवार की शाम करीब 6 बजे साइकिल से गोड़हरा बाजार जा रहा था। गांव की दलित बस्ती के समीप देवगांव की ओर से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मारी जिससे साइकिल सवार शेषनाथ पाल की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर पाते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। इस हादसे में बाइक सवार राहुल सरोज (25) पुत्र शंकर निवासी स्थानीय ग्राम खरगीपुर चकजलालपुर भी घायल हो गया, जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मृतक के पिता छोटेलाल पाल की तहरीर पर पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के एक पुत्री व एक पुत्र बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)