आजमगढ़: बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचा बसपा का प्रतिनिधिमण्डल

Youth India Times
By -
0


पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की तरफ से बांटी गई राहत सामग्री
आजमगढ़। जनपद के देवारा क्षेत्र में सरयू नदी के जलस्तर के बढ़ने और दो बांधों के टूट जाने से हजारों ग्रामवासियों का आमजनजीवन प्रभावित हो चुका है। लगातार ग्रामीणों को मदद के लिए लोग आगे आ रहे है। इसी कड़ी में बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता व मुबारकपुर के पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली द्वारा सैकड़ों की संख्या में राहत सामग्री पैकेट बाढ़ ग्रस्त इलाके के लोगों के लिए भेजवाया। जिसको लेकर पूर्व सांसद डा बलिराम, पूर्व एमएलसी डा विजय प्रताप, हरिश्चन्द्र गौतम आदि के हाथों से लगभग 450 से अधिक राहत सामग्री पैकेट वितरित कराया गया। राहत सामग्री पैकेट में आटा, दाल, चावल, तेल, मसाला आदि का समावेश था। यह पैकेट सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के महुला डगरा, सहबदिया सुल्तानपुर, भदौरा डाला, भदौरा तालुका नैनीजोर, देवारा इस्माईलपुर, बेलहिया डाला, निबिहवा गांव, निबिहवा डाला, हैदराबाद बाजार व विधानसभा गोपालपुर में सहदेवगंज, कुढ़ही ढाला, गोबर्धनपुर समेत दर्जनों ग्रामो में वितरित कराया गया। वितरण के दौरान पूर्व सांसद बलिराम ने कहाकि अभी विधायक शाह आलम दूर है, वे मौके पर तत्काल पहुंच नहीं सके हैं लेकिन जैसे ही वे आजमगढ़ पहुंचेंगे वे अपने देवारावासियों से जरूर मिलेंगे। उन्होंने आगे कहाकि गुड्डू जमाली सभी के दुख-सुख में हमेशा से ही खड़े रहते है। जैसे ही उन्हें जानकारी हुई उन्होंने आमजन के दुख-दर्द को अपना दुख समझा और आश्वासन दिया कि अपने सामर्थ्य के अनुसार आगे भी अपनी मदद जारी रखेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ने अपने भेजे गये संदेश में कहा कि मैं अपनी व्यक्तिगत व्यस्तता के कारण जिले से बाहर हंू फिर भी आप के दुख में बराबर का भागीदार हूं। इसके बाद यदि आवश्यकता पड़ी तो आप की मदद की जाएगी।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व सांसद डा0 बलिराराम, पूर्व एमएलसी डा0 विजय प्रताप, मण्डल कोआर्डिनेटर हरिश्चंद्र गौतम, अब्दुल्लाह प्रतिनिधि शाह आलम गुड्डू जमाली, कोआर्डिनेटर ओमकार शास्त्री, मण्डल कोआर्डिनेटर विनोद चौहान, जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार, विधानसभा अध्यक्ष सीपी विमल, धनई पटेल, पूर्व प्रत्याशी शंकर यादव, अफजल, इसरार, अशद गुड्डू, रामबृक्ष गौतम महाप्रधान, अशोक राजभर महाप्रधान, नफीस, फुरकान, विधानसभा अध्यक्ष गोपालपुर शैलेंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)