आरा मशीन पर लकड़ी चिराई करते समय हुई घटना आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल बाजार में मंगलवार दिन में दो बजे आरा मशीन पर काम कर रहे 40 वर्षीय युवक की करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही इसकी सूचना युवक के स्वजनों को हुई परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्र के टिकुरिया गांव निवासी संतोष यादव पुत्र राजाराम माहुल बाजार के अहरौला रोड पर आरा मशीन पर लकड़ी चिराई का काम करता था। रोजाना की तरह वह आरा मशीन पर आया तो भारी बारिश होने की वजह से वह बैठा रहा। बारिश की रफ्तार जब कम हुई तो वह आरा मशीन चालू करने के लिए जैसे स्टार्टर की बटन दबाया वैसे ही विद्युत करेंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक संतोष अपने माता पिता की इकलौती संतान था। उसके तीन पुत्र हर्षित (12), हर्ष (10) और अर्पित (8) वर्ष का है। मृतक काफी गरीब था आरा मशीन पर काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।