घर छोड़कर दोनों हुए फरार बरेली। यूपी के बरेली में एक महिला का दिल पड़ोस में रहने वाले नौवीं के छात्र पर आ गया। दोनों बरेली से फरार हो गए हैं। छात्र की मां ने अपने बेटे के अपहरण का आरोप लगाते हुए इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस की जांच में दोनों की लोकेशन राजस्थान में मिली है। छात्र की मां ने आरोप लगाया कि 26 सितंबर को पड़ोस में रहने वाली महिला उनके बेटे को बाजार ले जाने की बात कहकर अपने साथ ले गई थी। उसके बाद न तो महिला लौटी और न ही उनका बेटा घर आया। दोनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ थे। उन्होंने कहा कि पिता की मौत के बाद सारी संपत्ति उनके बेटे के नाम पर आ गई है। इस वजह से उनके बेटे की जान को भी खतरा है। इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर शितांशु शर्मा ने बताया कि महिला और छात्र के नंबर सर्विलांस पर लगाकर जांच शुरू की गई तो उनकी लोकेशन राजस्थान में मिली। जांच में सामने आया है कि छात्र की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है और महिला से उसके प्रेम संबंध थे। मामले की जांच चल रही है और दोनों को तलाशा जा रहा है।