सहायक विकास अधिकारी पंचायत से दुर्व्यवहार करना पड़ा भारी आजमगढ़। सफाई कर्मी द्वारा सहायक विकास अधिकारी पंचायत से दुर्व्यवहार करने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने उसे निलंबित कर दिया। समाचार के अनुसार विकास खण्ड अहिरौला के ग्राम पंचायत बनरहिया में तैनात सफाई कर्मी मोहित राम से ग्राम पंचायत में सफाई के बाबत पूछताछ करने पर उसने सहायक विकास अधिकारी पंचायत अहिरौला से दुर्व्यवहार करते हुए गलत ढंग से जवाब दिया। सफाई कर्मी के व्यवहार को कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली के विरुद्ध पाते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने उसे निलंबित कर विकासखंड अहिरौला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया और सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकासखंड कोयलसा को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए 3 सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया।