आजमगढ़: बाइक की चपेट में आने से नमकीन विक्रेता की हुई मौत
By -Youth India Times
Saturday, October 15, 2022
0
बाइक चालक भी गंभीर रूप से हुआ घायल रिपोर्ट-दीपक सिंह आजमगढ़। ठेले से नमकीन बेचकर अपनी जीविका चलाने वाले एक व्यक्ति घर वापस लौटते समय बाइक की चपेट में आ गया, जिससे बाइक सवार व नमकीन चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने नमकीन विक्रेता को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल बाइक चालक का इलाज चल रहा है। फूलपुर कस्बा निवासी कैलाश उर्फ तूफानी उम्र 46 वर्ष पुत्र तिलकधारी प्रजापति शुक्रवार को अंबारी बाजार में लगे मेले में अपने ठेले के साथ नमकीन बेचने को निकला था। मेला समाप्त होने के बाद वह पुनः वापस अपने घर आ रहा था। इस दौरान शाम करीब 8.45 बीच चमावाँ फदगुदीया के बीच बाइक से मेले से लौट रहे राजूराम पुत्र सतई उम्र 30 ग्रामसभा तिवरियां कला थाना फूलपुर ने नमकीन विक्रेता तूफानी को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने नमकीन बिक्रेता तूफानी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल राजू का चल रहा है। पुलिस ने मृतक तूफानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्र एक पुत्री है। घटना की सूचना से परिवार में मातम छा गया। सूचना पर पहंुचे आस-पास के लोगों व परिजनों ने फूलपुर कोतवाली पहुंच बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की जिद पर अड़ गये।