आजमगढ़: ड्रोन कैमरे से होगी नदी व तालाबों घाटों पर नजर
By -Youth India Times
Saturday, October 29, 20221 minute read
0
भीड़ में शामिल रहेगी सादे वेश में पुलिस रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। डाला छठ पर्व को सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासन ने भी पुरी तरह तैयारी कर ली है। शनिवार को नदियों वी तालाबों के किनारे उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने भी उक्त स्थान का जायजा लिया। सुरक्षा के बाबत पुलिस अधीक्षक ने अन्य अधिकारियों के साथ ही मातहतों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इन संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया की पूरे जनपद में 650 स्थान को चिन्हित किया गया है। जहां लोग नदी, तालाब, नहर एवं पोखरों के किनारे डाला छठ पर्व पर पूजा-अर्चना के लिए जुटेंगे। सर्वाधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रखी जाएगी। साथ ही छेड़खानी व चौन छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए घाटों पर जुटी भीड़ के बीच सादे वेश में पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे। अर्घ्यदान के दौरान नदी में डूबने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गहरे स्थान वाले घाटों को चिन्हित कर वहां बैरिकेडिंग के निर्देश दिए गए हैंघ्। साथ ही ऐसी घटनाओं के प्रति सतर्कता बरतते हुए स्थानीय गोताखोरों की सूची बनाकर उन्हें भीड़-भाड़ वाले स्थान पर मौजूदगी के लिए कहा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की नदी एवं तालाबों की ओर जाने वाले मार्गों पर पुलिस की 112 सेवा भी तैनात की जाएगी। साथ ही उन्होंने विशेषकर युवाओं से अपील किया की सूर्यदेव को अर्घ्य के दौरान लोग मोबाइल से सेल्फी लेने से परहेज करें। जिससे घाटों पर जुटी भीड़ को नियंत्रित करने तथा इस पवित्र व्रत को सकुशल संपन्न कराया जा सके।