आजमगढ़: आपत्तिजनक नारेबाजी करने वाले तीन धराए

Youth India Times
By -
0

गिरफ्तार लोगों में दो किशोर अपचारी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। नगर क्षेत्र में बारावफात पर्व के दौरान वर्ग विशेष के युवकों द्वारा की गई आपत्तिजनक नारेबाजी को गंभीरता से लेते हुए मामले की विवेचना कर रही पुलिस ने इस मामले में चिन्हित किए गए तीन लोगों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है। पकड़े गए लोगों में दो किशोर अपचारी बताए गए हैं।
बीते नौ अक्टूबर को बारावफात पर्व के मौके पर शहर क्षेत्र में निकाले गए धार्मिक जुलूस के दौरान अराजक तत्वों द्वारा लगाए गए आपत्तिजनक नारेबाजी का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके कारण हिन्दू संगठनों में आक्रोश देखने को मिला। इस मामले को पुलिस विभाग ने गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए समाज में अराजकता का माहौल पैदा करने वाले लोगों को चिन्हित करना शुरू किया। पुलिस विवेचना में चिन्हित किए गए लोगों में शहर के हर्रा की चुंगी इलाके में रहने वाले मोहम्मद फैज पुत्र अब्दुल कादिर एवं दो किशोर अपचारी को पुलिस ने मंगलवार की सुबह पहाड़पुर क्षेत्र से हिरासत में ले लिया। इस मामले में चिन्हित किए गए अन्य लोगों की धरपकड़ का क्रम जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)