आजमगढ़। शरदपूर्णिमा के अवसर पर आयोजित मेला के तीसरे दिन मंगलवार को रात्रि में आर्केस्ट्रा, डांस कम्पटीशन को देखने के लिए लोग देर रात्रि तक डटे रहे। शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय मेले के तीसरे दिन मंगलवार पड़ जाने के कारण मूर्ति विसर्जन नही किया गया। तीसरे दिन हनुमानगढ़ मोहल्ले में तथा पुराने अस्पताल के सामने आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। वहीं मुख्य चौक पर डांस कम्पटीशन का आयोजन किया गया था। डांस कम्पटीशन व आर्केस्टा देखने के लिए लोग देर रात्रि तक डटे रहे। प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने के पहले आर्केस्टा बन्द हो जाता था, उनके आगे बढ़ने पर पुनः चालू हो जाता था। मुख्य चौक पर छात्र नेता शुभम गिरी और चौकी प्रभारी में किसी बात पर नोक -झोंक हो गयी। चौकी प्रभारी शुभम गिरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर सहित कई युवकों को पकड़ कर चौकी ले गए। जिन्हें कुछ देर बाद छिड़ दिया गया। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर तीसरा दिन भी सकुशल बीत गया। उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी मनोज रघुवंशी, तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार पंकज शाही, प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे, चौकी प्रभारी अनुपम जायसवाल सहित कई अन्य लोग मेला क्षेत्र में बराबर चक्रमण करते रहे।