आजमगढ़ : कलश यात्रा निकाल कर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत भागवत गीता का शुभारंभ
By -Youth India Times
Monday, October 31, 2022
0
आजमगढ़। सठियांव क्षेत्र के भगवानपुर गांव में सोमवार को प्रातः 9 बजे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता का कार्यक्रम शुभारम्भ कलश यात्रा निकाल कर किया गया । जिसमें गांव के महिला, पुरूष, युवा, बुजुर्ग ने भाग लिया। कलश यात्रा एक निर्धारित स्थान से आरंभ होकर पूरे गांव में भ्रमण किया और कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर कलश यात्रा का समापन के साथ ही श्रीमद्भागवत के पहले दिन विधि विधान पूजा अर्चना की गई। लक्ष्मीनारायण यादव के पुत्र उत्तर प्रदेश शासन में कृषि सचिव अनुराग यादव के आवास पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा निकालकर पूरे गांव में भ्रमण के साथ मन्त्रोचरण विधि विधान पूजा अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन मन्त्रोचारण के पहले दिन शाम प्रवचन का भी आयोजन है। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण यादव, सचिव अनुराग यादव, पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य यशंवत सिंह, पूर्व मन्त्री अम्बिका चौधरी, विधायक अखिलेश यादव, ब्लाक प्रमुख अरविंद सिंह, उपसभापति पराग यादव, सुबाष यादव, प्रदीप यादव आदि लोग मौजूद रहे।