पति ने थाने में दी गुमशुदा होने की रिपोर्ट आजमगढ़। अतरौलिया थाना में एक पीड़ित पति द्वारा अपनी पत्नी के गुमशुदा होने की तहरीर दी गई है। पति ने तहरीर के माध्यम से बताया कि उसके घर से पैसे व गहने भी गायब हैं। मामला 7 अक्टूर की रात का है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिंहोरा, पोस्ट बेनी गौरा निवासी देवीशरन सिंह ने थाने में तहरीर दिया कि उसकी पत्नी आरती सिंह उम्र 26 वर्ष 7 अक्टूबर की रात्रि लगभग 12 बजे कहीं लापता हो गयी। घर से कुछ पैसे व गहने भी गायब हैं। देवीशरन सिंह ने पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पीड़ित देवी शरन ने बताया कि उसकी शादी गाजीपुर जनपद में 2014 में हुई थी। उसकी पत्नी आरती सिंह के माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, जिसके कारण वह बचपन से ही अपने ननिहाल गाजीपुर जनपद के सेमउर में ही रहती थी और शादी भी वहीं से हुई थी। इस तरह अचानक घर से पत्नी के गायब हो जाने से पीड़ित काफी चिंतित है। पीड़ित के पास 2 बच्चे शिवांश 6 वर्ष व आयांश 3 वर्ष भी है। एक हफ्ते बाद भी उसका कहीं अता-पता नहीं चला।