आजमगढ़ : न्याय के लिए भूखहड़ताल पर बैठी बिटिया की हालत बिगड़ी
By -Youth India Times
Sunday, October 23, 2022
0
लापता माता-पिता की 16 जून को हत्या कर फेंकी गई मिली थी लाश डिप्टी सीएम केशव मौर्या के आश्वासन के बाद भी अब तक नहीं मिला न्याय आजमगढ़। अहरौला थाना के पारा गांव निवासी मौर्य दंपत्ति हत्याकांड के खुलासे को लेकर परिजन व ग्रामीण पांच दिनों से आंबेडकर पार्क में भूख हड़ताल पर बैठे है। शुक्रवार की रात भूख हड़ताल पर बैठी मृत दंपत्ति के एक पुत्री की हालत गंभीर हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य के आश्वासन के बाद भी उन्हें आज तक न्याय नहीं मिल पाया है। मौर्य दंपत्ति इंद्रपाल व शकुंतला मौर्या 14 जून को दवा लेने के लिए शाहगंज गए थे। इसके बाद दोनों लापता हो गए। 16 जून को दोनों की लाश अंबारी स्थित एक स्कूल के सामने सड़क किनारे गड्ढे में पड़ी मिली। परिजनों ने तीन के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। लंबा समय बीत जाने के बाद भी नामजद एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई। पूर्व में भूख हड़ताल पर बैठने पर पुलिस ने दो लोगों को साजिशकर्ता के रुप में चिन्हित कर गिरफ्तार किया और जेल भी भेज दिया। पीड़ित परिवार हत्याकांड के पूर्ण खुलासे, एक को सरकारी नौकरी व मुआवजा आदि की मांग को लेकर आंदोलित है पांच दिन पूर्व तीसरी बार मृत दंपत्ति के पुत्र शिवांश के नेतृत्व में भूख हड़ताल शुरू हुई। जिसमे मृत दंपत्ति के पुत्र के अलावा दो पुत्रियां भी बैठी हुई है। शुक्रवार की शाम एक पुत्री प्रिया की हालत बिगड़ गई। जिस पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बेटी अस्पताल पहुंच गई है तो एक बेटी व बेटा अभी भी न्याय के लिए भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।