अतरौलिया थाने पर था तैनात
सिपाही पत्नी द्वारा फांसी लगाए जाने का मामला
आजमगढ़। अतरौलिया थाने में तैनात सिपाही विजय यादव उर्फ रंजीत को बलरामपुर जनपद के थाना गैंडास बुजुर्ग की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिपाही पर आरोप है कि उसने अपनी सिपाही पत्नी को छोड़ दूसरी लड़की से संबंध बना रखा है, जिसके कारण उसकी सिपाही पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सिपाही विजय यादव व उसकी प्रेमिका के खिलाफ मृत लड़की के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है।
बता दें कि अतरौलिया थाने पर तैनात सिपाही विजय यादव उर्फ रंजीत मूल रूप से संत कबीर नगर जनपद का निवासी है। उसकी शादी लगभग एक वर्ष पूर्व कोकिला यादव निवासी संत कबीर नगर से हुई थी। कोकिला यादव वर्तमान समय में जनपद बलरामपुर में महिला सिपाही के रूप में सेवारत थी। मृतक कोकिला यादव के पिता जवाहर लाल यादव ने थाना गैंडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर में प्रार्थना पत्र देकर अतरौलिया थाने में तैनात सिपाही विजय यादव उर्फ रंजीत पर आरोप लगाया कि मेरी पुत्री कोकिला की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व हिन्दू रीति रिवाज के साथ विजय से हुई थी। शादी के बाद से ही अतरौलिया थाने पर तैनात सिपाही विजय यादव आए दिन मेरी पुत्री से मोबाइल फोन पर गाली गलौज करता था, उसका अतरौलिया थाना क्षेत्र के ही एक गांव निवासी लड़की से अफेयर चल रहा था, इन सब बातों को लेकर मेरी पुत्री हमेशा तनाव में रहती थी। कल दोनों लोगों में फोन पर ही काफी बहस हुई थी, इसके बाद ही मेरी पुत्री ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके कमरे में एक सुसाइड नोट पुलिस को बरामद हुआ, जिसमें घटना का जिक्र किया गया है। घटना के बाद जब अतरौलिया थाने पर तैनात सिपाही विजय यादव जब कल शाम घटनास्थल पर पहुंचा तो मौके पर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में स्थानीय थाना जनपद बलरामपुर में 4 अक्टूबर को विजय यादव उर्फ रंजीत एवं उसकी प्रेमिका के नाम से धारा 306 में मुकदमा दर्ज किया गया है।