आजमगढ़: महिला प्रधान का आरोप : टापटेन गैंगेस्टर अपराधी ने छीने दस्तावेज

Youth India Times
By -
0

ब्लाक के अधिकारियों के साथ मिलकर प्रस्तावों पर हस्ताक्षर करवाकर कराया भुगतान
महिला प्रधान ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप लगाई सुरक्षा की गुहार
आजमगढ़। जनपद के मेंहनाजपुर विकास खण्ड तरवां तहसील लालगंज की ग्राम प्रधान पूजा प्रजापति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि गांव के ही एक दबंग अपराधी प्रदीप सिंह ब्लाक के अधिकारियों के साथ उसके घर आये और बैंक के कुछ कागजातों और अन्य कागजातों पर मेरे हस्ताक्षर बनवायें तथा कहें कि कुछ दिनों बाद प्रधानी का चार्ज व सम्बन्धित कागजात तुम्हें मिल जायेगा परन्तु आज तक कोई कागजात अथवा चार्ज का कागज आदि मुझे नहीं मिला। प्रधान ने बताया कि उक्त दबंग मेंहनाजपुर थाने का टापटेप अपराधी है और उसके ऊपर हत्या, लूट, गैंगेस्टर सहित दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

मेंहनाजपुर की महिला प्रधान पूजा प्रजापति पत्नी राजकुमार प्रजापति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप अवगत कराया कि गांव के ही प्रदीप सिंह उर्फ भीम सिंह पुत्र स्व0 अवधराज सिंह ने चुनाव के दौरान उनका काफी सहयोग किया। चुनाव में मेरी जीत हुई। उसके बाद उक्त प्रदीप सिंह व ब्लाक के कुछ अधिकारी व कर्मचारी को लेकर मेरे पास आयें तथा बैंक के कुछ कागजात तथा अन्य कागजातों पर मेरे हस्ताक्षर बनवायें तथा कहें कि कुछ दिनों बाद तुम्हे प्रधानी का चार्ज व संबंधित कागजात मिल जायेगा, लेकिन आज तक उन्हें कोई भी कागजात नहीं मिल सका। शपथ ग्रहण के बाद प्राथमिक विद्यालय मेंहनाजपुर (प्रथम) पर उक्त प्रदीप सिंह द्वारा मेरी तथा अन्य ग्राम पंचायत सदस्यों व ब्लाक के एक अधिकारी की मौजूदगी में एक बैठक करवाई गई। बैठक में कई प्रस्तावों को लिखवाकर मुझसे हस्ताक्षर करवा लिए गए। मेरे द्वारा बार-बार प्रदीप सिंह से मेरे कागजात व मुहर की मांग की जाती रही, परन्तु प्रदीप सिंह द्वारा टाल-मटोल किया जाता रहा। कुछ दिन पहले मेरे मुहल्ले में ग्राम पंचायत द्वारा इण्टरलाकिंग का कार्य होने की जानकारी हुई, जो मेरे हस्ताक्षर से प्रस्तावित होकर प्रदीप सिंह द्वारा करवाया जा रहा है जिसका भुगतान मेरे डिटिजल सिग्नेचर सर्टिफिकेट से हो चुका है। इसी तरह बिना मेरी जानकारी के ब्लाक के अधिकारियों की मिलीभगत से गांव में अनेक कार्यों को दिखाकर भुगतान करा लिया गया है। जब इस बावत मेरे द्वारा हस्तक्षेप किया गया तो प्रदीप सिंह द्वारा मुझे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी। महिला प्रधान पूजा प्रजापति द्वारा जिलाधिकारी से उक्त अपराधी प्रदीप सिंह से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उसके द्वारा लिये गये तमाम कागजातों को वापस दिलाने तथा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)