आजमगढ़ : नहीं मिली मोटरसाइकिल, साइकिल भी चुरा ले गए दबंग
By -Youth India Times
Friday, October 21, 2022
0
सूचना के बावजूद पुलिस मौन, भूमिका संदिग्ध पीड़ित पत्रकार ने दबंग स्वजातीय बंधुओं पर लगाया आरोप आजमगढ़। पुलिस प्रशासन द्वारा जहां अभी पत्रकार की मोटरसाइकिल मामले में कोई कार्यवाही नहीं गई वहीं दबंगों ने उसकी साइकिल भी चोरी करवा दी गई। पीड़ित पत्रकार ने स्थानीय स्वजातीय बंधुओं पर आरोप लगाया है। पत्रकार ने अपनी जान का भी खतरा होने की आशंका व्यक्त की है। बता दे कि 9 अक्टूबर को तहबरपुर थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर पश्चिम मंदिर के प्रांगण में भाजपा सांसद व भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ की शूटिंग के दौरान पत्रकार शैलेश राय की बाइक चोरी कर ली गई थी। पत्रकार द्वारा इस बावत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई थी। पत्रकार ने बताया कि पुलिस द्वारा अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी दौरान तहबरपुर थाना क्षेत्र के नयापुरा से उसकी साइकिल भी चोरी कर ली गई। पत्रकार ने दबंग स्वजातीय बंधुओं पर आरोप लगाते हुए अपनी जान को भी खतरा बताया है। सूचना के बावजूद कोई कार्यवाही न करने पर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। पत्रकार शैलेश राय ने बताया कि वह आज पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से मिलकर न्याय की मांग करेंगे।