भाजपा जिला उपाध्यक्ष को जान से मारने की दी थी धमकी आजमगढ़। शहर कोतवाली में एडीओ पंचायत बिलरियागंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। जिसका आडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताते चलें कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंप आरोप लगाया था कि एडीओ पंचायत शांति शरण सिंह द्वारा पहले फोन पर गोली मारने की धमकी दी गई फिर मौके पर पहुंचकर सरेआम पिस्टल निकालकर गोली मारने की कोशिश की गई। मामूली सी बात पर एडीओ पंचायत में अपनी गुंडई दिखाते हुए मेरे ऊपर पिस्टल तान दी और उसे जान से मारने की कोशिश की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने ज्ञापन में बताया कि घूस लेने के एक मामले में मेरे द्वारा एडीओ पंचायत को समझाने की कोशिश की गई, तभी पहले एडीओ पंचायत शांति शरण सिंह द्वारा मुझको फोन पर धमकी दी गई, फिर कलेक्ट्रेट स्थित एक दुकान पर पहुंच कर जान से मारने के लिए पिस्टल निकाल लिया और गोली चलाने की कोशिश की गई। मौके पर बैठे कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया। एडीओ पंचायत पुनः देख लेने की बात कहते हुए चले गये।