सोमवार की रात 8 बजे नाना के घर से हुआ था गायब रिपोर्ट-रमेश यादव फरिहा-आजमगढ़। निजामाबाद क्षेत्र के चांदपुर खालसा गांव के पास तमसा नदी में बुधवार की शाम तीन दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरायमीर थाना क्षेत्र के शेरवा गांव निवासी 24 वर्षीय मो.आसिफ अपने नाना के घर सरायमीर कस्बा के नई बाजार में गया था। सोमवार की रात आठ बजे से वह नाना के घर से घायब हो गया था। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। निजामबाद थाना क्षेत्र के चांदपुर खालसा गांव में तमसा नदी के किनारे कुठियारा घाट पर शव मिला। जानकारी होने पर पहुंचे परिजनो ने पहचान की मृतक युवक छह भाई-बहन में दूसरे नम्बर पर था। प्रभारी निरीक्षक रंजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक का शव तमसा नदी में दुर्बासा की तरफ से बहकर चांदपुर खालसा गांव के पास आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।