क्षेत्र की बिजली व स्वास्थ्य सेवाओं सहित कई समस्याओं से कराया अवगत रिपोर्ट-शिवशंकर आजमगढ़। बलिया से लखनऊ जाते समय उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का अतरौलिया में भाजपा नेता रमाकांत मिश्र के नेतृत्व में बीती रात 9 बजे मुख्य मार्ग पर स्वागत किया गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आजमगढ़ के विकास में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। भाजपा नेता रमाकांत मिश्र द्वारा डिप्टी सीएम को अतरौलिया की समस्याओं को अवगत कराया। साथ ही सूदखोरी के जाल में फंसे अतरौलिया बाजार के व्यापारी अशोक बर्नवाल की आत्महत्या का भी मुद्दा उठाया। उन्होने डिप्टी सीएम से अतरौलिया की अव्यवस्थित व जीर्ण हो चुकी बिजली व्यवस्था तथा स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा की। डिप्टी सीएम सभी समस्याओं पर आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इसका समाधान कर दिया जाएगा। इस दौरान विनोद पांडेय, केशव तिवारी, पिंटू मिश्रा, हरिओम उपाध्याय, रविंद्र सिंह, उपेंद्र मिश्र, दीपक सिंह, रंजे तिवारी, धीरज मिश्रा, सुधांशु चतुर्वेदी, फौजदार निषाद सहित सैकड़ों लोगों ने सीएम का स्वागत किया।