आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने खोली इक्कीस अपराधियों की हिस्ट्रीशीट
By -Youth India Times
Saturday, October 29, 2022
0
आरोपियों में गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले शामिल रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शनिवार को गंभीर अपराधिक घटनाओं में सम्मिलित 21 अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनकी हिस्ट्री सीट खोल दिया। इन अपराधियों पर अब पुलिस की पैनी नजर रहेगी। आरोपियों में अवैध असलहा सप्लायर, लूट,छिनैती, हत्या, जानलेवा हमला तथा गोकशी में संलिप्त अपराधी शामिल हैं। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार जिले के बरदह थाना प्रभारी की आख्या रिपोर्ट के आधार पर अवैध असलम फैक्ट्री का संचालन करने वाले क्षेत्र के जमुआवां ग्राम निवासी ओमप्रकाश मौर्य पुत्र रामदरश मौर्य की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके विरुद्ध कुल चार मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह हत्या, जानलेवा हमले तथा गैंग्स्टर के मामले में आरोपित महराजगंज थाना क्षेत्र के कुड़ही ग्राम निवासी संजय यादव पुत्र उदयभान यादव तथा इसी क्षेत्र के दसराजपट्टी ग्राम निवासी दुर्गा उर्फ मुलायम उर्फ बब्लू सिंह पुत्र स्व० विरेन्द्र सिंह के साथ ही देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटौली निवासी माजिद पुत्र एखलाक एवं बैरीडीह ग्राम निवासी नदीम अहमद पुत्र खालिद पर भी पुलिस ने अपनी नजर गड़ा दी है। इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय स्तर से गोवध के मामले में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देवगांव कोतवाली क्षेत्र के साथ, तरवां थाना क्षेत्र के पांच,बरदह क्षेत्र के दो, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक तथा दीदारगंज थाना क्षेत्र के एक कुल सोलह आरोपियों के क्रिया कलापों पर सतत् निगरानी रखे जाने के लिए सभी की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिनमें देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बैरीडीह ग्राम निवासी सहाबुद्दीन उर्फ सहाबू पुत्र इदरीस, दिलशाद पुत्र मुख्तार, इस्तियाक अहमद पुत्र नौसअली, शमशेर पुत्र शमसाद, फरहान पुत्र अफसार,कामरान पुत्र मुमताज तथा कटौलीकला निवासी वाजिद पुत्र एखलाक। तरवां क्षेत्र के हैबतपुर डुभांव निवासी इस्तियाक पुत्र स्व० समसुद्दीन,सरवर उर्फ मो० रफीक पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद सुल्तान, मोबिन पुत्र बिस्मिल्लाह, रियाज उर्फ भोभल पुत्र जलील, मोहम्मद अकरम पुत्र शरीफ। बरदह क्षेत्र के नुआवां ग्राम निवासी मोहम्मद माजीद पुत्र नवाब खां एवं खम्हौली निवासी शादाब पुत्र एखलाक, दीदारगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी आरिफ उर्फ सोनू पुत्र अब्दुल रऊफ तथा फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी इसराफ उर्फ काले खां पुत्र इसरार बताए गए हैं।