बसपा सांसद का लखनऊ वाला बंगला भी कुर्क
By -
Saturday, October 29, 2022
0
लखनऊ। मुख्तार अंसारी के भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी का लखनऊ के डालीबाग स्थित बंगला शुक्रवार को कुर्क कर लिया गया। गाजीपुर से पहुंची पुलिस टीम ने पहले बंगले को खाली कराया इसके बाद ढोल नगाड़ा बजाने और नोटिस चिपकाने के बाद बंगले पर अपना ताला लगा दिया। इस दौरान गाजीपुर पुलिस की मदद के लिए लखनऊ के हजरतगंज पुलिस भी मौजूद रही। यह सम्पत्ति अफजाल की पत्नी फरहत अंसारी के नाम है। इसकी कीमत 12 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है। गाजीपुर के डीएम ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14-एक के तहत दिये गये आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है।
Tags: