रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के खंडवारी गांव स्थित एक व्यक्ति के दुकान का ताला तोड़कर कीमती सामानों को समेट कर भाग रहे चोर को ग्रामीण की सक्रियता से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना सोमवार की भोर में हुई बताई गई है। इस मामले में पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विधिक करवाई कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सरायमीर क्षेत्र के खंडवारी ग्राम निवासी खुर्शीद अहमद पुत्र नबी अहमद के आते में स्थित दुकान का ताला तोड़कर घुसे चोर ने वहां रखे जेसीबी का हाइड्रोलिक पंप, ईंधन गैस सिलेंडर, बर्तन व अन्य सामान समेटकर जा रहा था। इस दौरान आहट पाकर दुकान मलिक की नींद खुली और उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने घेरेबंदी कर भाग रहे चोर को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की धुनाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी द्वारा चुराए गए सामान को सही-सलामत बरामद कर लिया। पकड़ा गया मोहम्मद सलीम उर्फ सुलेशनबाज पुत्र इरशाद निजामाबाद क्षेत्र के फरिहां गांव का निवासी बताया गया है।