आजमगढ़: पुलिस टीम पर बदमाशों ने झोंका फायर, चार गिरफ्तार
By -Youth India Times
Friday, October 07, 2022
0
शुक्रवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों का दुस्साहस रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए असलहों से फायर झोंक दिया। हालांकि पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले चार बदमाश पकड़ लिए गए। उनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की बाइक व असलहे बरामद करने का दावा किया है। थानाध्यक्ष रौनापार कौशल कुमार पाठक शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में बदमाशों की सक्रियता की जानकारी पाकर केवटहिया गांव के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। सुबह करीब 7 बजे उस रास्ते से गुजर रहे दो बाइक पर सवार चार युवकों को चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया। तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। बदमाश होने की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से घेरेबंदी कर चारों बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशों की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक और दो तमंचे मय कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में नीतीश सिंह पुत्र श्याम नारायण सिंह ग्राम देवखरी थाना कंधरापुर, शुभम उपाध्याय पुत्र त्रिभुवन उपाध्याय मोहल्ला जोधी का पूरा थाना शहर कोतवाली, शिवम पांडेय पुत्र विंध्याचल पांडेय ग्राम रसूलपुर नंदलाल थाना रौनापार तथा अनूप सिंह पुत्र राणाप्रताप सिंह ग्राम पटरी परानपुर थाना बिलरियागंज के निवासी बताए गए हैं। सभी के खिलाफ हत्या प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।