आजमगढ़ : पूर्व विधायक हत्याकांड: सजायाफ्ता के घर हुई कुर्की का सारा सामान पुलिस ने किया वापस
By -Youth India Times
Sunday, October 23, 2022
0
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व विधायक हत्याकांड के सजायाफ्ता आरोपी रिजवान के घर पर कुर्की की गई थी। कुर्क किया गया सारा सामान जीयनपुर कोतवाली में जमा था। कोर्ट के आदेश पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने सजायाफ्ता के घर से कुर्क सभी सामान वापस कर दिया है। पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में प्रदेश का टॉप टेन अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू का खास समुद्रपुर गांव निवासी रिजवान भी शामिल है। जिसे पूर्व विधायक हत्याकांड में सजा हो चुकी है। 13 अप्रैल को पुलिस ने रिजवान के घर पर कुर्की की कार्रवाई किया और सारा सामान उठा कर कोतवाली लेकर चली आयी। उस समय रिजवान फरार चल रहा था। कुर्की की कार्रवाई के बाद रिजवान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद न्यायालय ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुना दी। इसके बाद रिजवान के छोटे भाई शेरू अहमद ने न्यायालय में कुर्क किए गए सामानों को वापस दिलाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट से आदेश मिलने पर शनिवार को वह जीयनपुर कोतवाली पहुंचा। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने कुर्क किया गया सारा सामान रिजवान के छोटे भाई शेरू के सुपुर्द कर दिया।