आजमगढ़ : PET परीक्षा में नकल गिरोह का पर्दाफाश

Youth India Times
By -
0

एसटीएफ लखनऊ व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा 2 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
आजमगढ़। एस.टी.एफ. लखनऊ व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा (PET परीक्षा) नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों पास से प्रयुक्त दो मोबाइल फोन व कूटरचित आधार कार्ड बरामद किया गया है।
थाना कोतवाली क्षेत्र के विद्यालय एसवीएस कालेज में 16 अक्टूबर को उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा कराई जा रही प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2022 में अभ्यर्थी अनिल यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ग्राम मौलागंज थाना पनियरा जनपद महराजगंज द्वारा परीक्षा केन्द्र S.V.S. मेमोरियल इन्टर कालेज, हाफिजपुर आजमगढ़ में प्रथम पाली में अपने स्थान पर किसी साल्वर को बैठाकर परीक्षा दिला रहा था और स्वयं परीक्षा केन्द्र के बाहर था।

जांच में परीक्षा केन्द्र के भीतर साल्वर प्रवीण कुमार पंकज पुत्र प्रकाश चौरसिया ग्राम गोछारी गोपालपुर जिला खगड़िया बिहार को बैठकर परीक्षा देना पाया गया और असली परीक्षार्थी अनिल यादव पुत्र राधेश्याम यादव जो स्कूल के बाहर मौजूद था, जिसको पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
साल्वर प्रवीण कुमार पंकज के पास से प्राप्त ओ.एम.आर. शीट, उत्तर पत्रांक एवं प्रश्न पुस्तिका व कूटरचित रचित आधार कार्ड जो अनिल यादव मौलागंज महाराजगंज उ0प्र0 के पते का बरामद किया गया।
प्रवीण कुमार पंकज ने बताया कि यह फर्जी आधार कार्ड है हम लोग साल्वर के कार्य हेतु कूटरचित कर तैयार करते हैं। उक्त समस्त कागजात व प्रपत्र पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। मौजूद अभ्यर्थी अनिल यादव को देखकर साल्वर प्रवीण कुमार पंकज ने पहचान कर बताया कि यही असली अभ्यर्थी अनिल यादव है जिनके स्थान पर मैं परीक्षा दे रहा था।
पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर प्रवीण कुमार पंकज ने बताया कि वह बिहार के जिला खगड़िया का रहने वाला हूँ वहां से वह 14 अक्टूबर को आया था। उसको यहां विशाल राजपूत निवासी गोरखपुर ने बुलवाया था उसी ने अनिल यादव के स्थान पर परीक्षा देने को कहा था जिसके एवज में मुझे परीक्षा के बाद 20 हजार रूपये देने को कहा
था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)