आजमगढ़: पूर्व मंत्री व सपा विधायक के भतीजे सहित 11 पर मुकदमा दर्ज
By -Youth India Times
Monday, November 21, 2022
0
19 नवम्बर को ब्लड बैंक में अधिकारियों को धमकी देने का आरोप आजमगढ़। ब्लड बैंक आजमगढ़ के प्रभारी अनील कुमार ने रविवार को शहर कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें सदर विधायक एवं पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के भतीजे ब्लाक प्रमुख प्रमोद यादव सहित उनके 11 अन्य साथियों को आरोपित किया है। तहरीर में आरोप लगाया है कि ये लोग 19 नवंबर को ब्लड बैंक में आकर उन्हें धमकी दिए। कहा अधिकारी कोई भी हो अस्पताल मैं ही चलाऊंगा। धमकी देते हुए आरोपियों ने सरकारी कार्य में भी बाधा पहुंचाया है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।