आजमगढ़। सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक मंडलायुक्त मनीष चौहान की अध्यक्षता में 17 नवम्बर को दोपहर 12 बजे आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी है। इस आशय की जानकारी सम्भागीय परिवहन अधिकारी रामवृक्ष सोनकर ने दिया। उन्होंने सम्भाग से जुड़े सभी अधिकारियों, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़/मऊ/बलिया, अध्यक्ष बस/ट्रक/आटो यूनियन आजमगढ़/मऊ/बलिया को उक्त बैठक में निर्धारित तिथि व समय पर प्रतिभाग करने की अपील की।