दरोगा ने ही हजम कर लिया दरोगा का दो हजार रूपये
By -
Friday, November 11, 2022
0
पीड़ित दरोगा पहुंचा एसपी के पास, कहा अब तक नहीं मिली दावत
इसी बाबत एसआई रामाश्रय सिंह ने एसआई शहंशाह खां से पूछा कि पूरी चौकी को दावत कराने में कितना खर्च आएगा। ये पूछने पर एसआई शहंशाह खां ने उन्हें पूरी चौैकी को दावत कराने का खर्च दो हजार रूपया बताया। ये सुनकर रामाश्रय सिंह ने कहा, ठीक है पूरी चौकी को दावत की व्यवस्था कराईये। बकौल रामाश्रय, उन्होने तुरंत 2000 रूपये निकालकर एसआई शहंशाह के हाथ में रख दिये। वायरल हो रहा मुहरबंद शिकायती पत्र रामाश्रय सिंह अपने दिये पत्र में लिखते हैं कि, उन्होने 25 अक्टूबर 2022 को एसआई शहंशाह खां को चौकी में दावत के लिए रूपया दिया था। लेकिन कई दिन बीत गये चौकी में किसी को दावत नहीं मिली। यह बात जब एसआई रामाश्रय ने शहंशाह से पूछी और अपने रूपये वापस मांगे। आरोप है कि शहंशाह ने उसे बिना दावत रूपये वापस करने की बजाय बेइज्जत करते हुए डांटकर भगा दिया।
Tags: