एसटीएफ की लखनऊ यूनिट एवं शहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। एसटीएफ की लखनऊ यूनिट एवं शहर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को दिन में रोडवेज इलाके से गैंगस्टर के मामले में वांछित तथा 20 हजार ईनाम घोषित अपराधी को धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपी राजगुलाब उर्फ बब्लू पुत्र कांता राम रानी की सराय क्षेत्र के पन्दहा गांव का निवासी बताया गया है। बताते हैं कि सिधारी थाना पुलिस की आख्या रिपोर्ट पर प्रशासन ने मादक पदार्थ के अवैध कारोबार में लिप्त एक दर्जन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए उनमें से कुछ आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई किया है। पकड़ा गया आरोपी उन्हीं लोगों में शामिल बताया गया है।