आजमगढ़ : फरार गन हाउस संचालक पर 25 हजार का ईनाम घोषित

Youth India Times
By -
0


27 अक्टूबर को एटीएस एवं बिलरियागंज थाने के संयुक्त प्रयास से अवैध असलहों के कारोबार का हुआ था खुलासा

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) द्वारा बीते दिनों की गई कार्रवाई में अवैध असलहों के कारोबार का खुलासा होने के बाद इस मामले में मुख्य सूत्रधार गन हाउस संचालक की फरारी के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25000 का इनाम घोषित किया है।
गौरतलब है कि बीते 27 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश एटीएस एवं बिलरियागंज थाने के संयुक्त प्रयास से अवैध असलहों के कारोबार का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस काले कारोबार में संलिप्त तीन अभियुक्तों बच्चेलाल, आफताब आलम तथा मैनुद्दीन शेख को गिरफ्तार करते हुए अवैध असलहा व कारतूसों का जखीरा बरामद किया था। पकड़े गए लोगों से हुई पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि असलहा कारोबार में शहर के आसिफगंज मुहल्ले में स्थित काजी गन हाउस के संचालक काजी मोहम्मद अरशद का बड़ा हाथ है। जिसके माध्यम से गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के साथ ही गैर प्रांतों में भी अवैध असलहों व कारतूसों की सप्लाई करते थे। उक्त मामले में बिलरियागंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस काजी गन हाउस को सील करने के साथ ही संचालक काजी मोहम्मद अरशद की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। हालांकि अभी इस मामले में काजी गन हाउस का मालिक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। ऐसी दशा में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शुक्रवार को काजी मोहम्मद अरशद की गिरफ्तारी के लिए उस पर 25000 रुपए का ईनाम घोषित कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)