आजमगढ़: 25 बकाएदारों की कटी बिजली, तीन के खिलाफ एफआईआर
By -Youth India Times
Tuesday, November 15, 2022
0
रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। बकाया राजस्व वसूली के लिए विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को समय-समय पर भारी छूट और सहूलियत दिए जाने के बावजूद बकाएदारों की सूची कम होने का नाम नहीं ले रही। विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बावजूद गंभीर समस्या बन चुकी बकाया वसूली के लिए विभागीय अधिकारी व कर्मचारी रात दिन अपने काम को अंजाम देने में लगे हैं लेकिन अभी यह समस्या जस की तस बनी हुई है। सारा प्रयास विफल होने के बाद बकाएदारों के खिलाफ महीनों से उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में महीनों से अभियान चलाया जा रहा पर आज भी काफी सख्या में विद्युत उपभोक्ता बकाये में चल रहे हैं। चेकिंग अभियान में तमाम लोग बिजली की चोरी करते पकड़े जा रहे हैं। मंगलवार को क्षेत्रीय अवर अभियन्ता विद्युत निखिल शेखर सिंह के नेतृत्व में चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत बकायेदारों के खिलाफ की गई कार्यवाही में सुदनीपुर, जौमा, अंजान शहीद, डारीडीह, मेजवां आदि गावों के पच्चीस विद्युत बिल बकाएदारों कर खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गई। साथ ही चोरी से विद्युत का उपभोग करते पाए गए लोगों में ग्राम मेजवां निवासी मोहम्मद सारिक पुत्र जमाल अख्तर, ऊदपुर निवासी नौशाद पुत्र हमीद व मुख्तार अली पुत्र रमजान के खिलाफ स्थानीय थाने में विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। चेकिंग अभियान में पंकज कुमार प्रजापति, प्रशांत कुमार, आशीष कुमार पाल, इम्तेयाज, राजकुमार, देवीश्याम सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।