भाजपा ने उप्र के लिए जारी किया 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
By -
Thursday, November 17, 2022
0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी भी पूरी तरह से जोर आजमाइश से जुटी है। मैनपुरी लोकसभा सीट, खतौली और रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को जीतने के लिए दोनों ही पार्टियां पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहीं हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। बीजेपी ने 40 प्रचारकों का नाम जारी किया है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई कद्दावर नेता शामिल हैं। इससे पहले सपा ने शिवपाल यादव समेत 40 नेताओं की लिस्ट जारी की थी।
Tags: