आजमगढ़: चेकिंग के दौरान कटी 68 विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली
By -Youth India Times
Tuesday, November 22, 2022
0
रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर विद्युत उपखण्ड कार्यालय के अधीन रहे गांवों में विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में आए दिन विद्युत बिल बकाया धनराशि जमा कराने के साथ ही बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन विच्छेद तथा बिजली चोरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है लेकिन तमाम उपभोक्ता अभी इस कार्रवाई से बेपरवाह नजर आ रहे हैं। ऐसे में विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही के साथ विद्युत चोरी के खिलाफ महीनों से चलाए जा रहे अभियान में अवर अभियंता निखिल शेखर सिह व मनीष कुमार द्वारा क्षेत्र के चकनूरी, ऊद्पुर, नेवादा तथा दुर्वासा गांव में बकाएदारों के खिलाफ विच्छेदन की कार्यवाही में 68 विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई। वहीं क्षेत्र के शबाना आजमी मार्ग पर बगैर कनेक्शन नवनिर्मित भवन में विद्युत का उपभोग करने वाले माहताब पुत्र गफ्फार के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि बकाएदारों के साथ सहूलियत हो सकती है पर विद्युत चोरी करने वालो को किसी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।