कुशीनगर में गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट

Youth India Times
By -
0

चार युवतियों समेत 12 गिरफ्तार, दो स्कार्पियो और कार जब्त
कुशीनगर। कुशीनगर के कसया में देवरिया रोड पर स्थित एक मैरेज हॉल एंड गेस्ट हाउस में पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलास किया। आपत्तिजनक स्थिति में चार युवतियों और आठ युवकों को गिरफ्तार किया। मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं, एक कार व दो स्कार्पियो बरामद की गई हैं। गिरफ्तार युवक व युवतियों के खिलाफ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने पर अनैतिक व्यापार निषेध अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर सभी को जेल भेजा गया है। पुलिस ने मैरेज हॉल एंड गेस्ट हाउस को सील कर दिया है।
कसया थाने में बुधवार को सीओ पीयूषकांत राय तथा पडरौना सीओ कुंदन सिंह ने प्रेसवार्ता में छापेमारी का खुलासा किया। बताया कि देह व्यापार को लेकर मुखबिर से मिली सूचना पर कसया पुलिस ने थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार तिवारी व पुलिस टीम ने शुभ शगुन मैरिज हॉल एंड गेस्ट हाउस में छापेमारी की। कमरों की तलाशी के दौरान आठ युवक तथा चार युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाई गईं।
पकड़े गए युवकों की पहचान विषम कुमार निवासी शाहपुर थाना गोसाईगंज (अयोध्या), सुनील निवासी कुसमहा टोला निवासी खपरधिकवा थाना श्यामदेउरवा, जिला महराजगंज, मिथिलेश कुमार सिंह, मनोज कुमार शर्मा और बलिंद्र सिंह निवासी मरछागर लच्छीराम, थाना हथुआ, मुन्ना कुमार निवासी मनिछापर थाना हथुआ, गोपालगंज, बिहार, फखरुद्दीन अंसारी निवासी पुरंदरपुर थाना तुर्कपटी जिला कुशीनगर, अभिषेक सिंह निवासी गोपालगढ़ थाना कसया, जिला कुशीनगर के रूप में हुई। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
तलाशी के दौरान मौके से 17 आपत्तिजनक वस्तुएं, बीयर, सिगरेट, चार टेबलेट दवा, परफ्यूम, दो स्कार्पियो व एक कार बरामद की गई। सीओ ने बताया कि मैरिज हॉल एंड गेस्ट हाउस को सील कर दिया गया है। थाना एएचटीयू में अनैतिक व्यापार निषेध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)