दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज, एसपी ने कहा रद्द होगा लाइसेंस थाने में घुसकर मारपीट के बाद हवालात में बंद अभियुक्त को छुड़ा ले जाने का है आरोपी आजमगढ़। सोशल मीडिया पर तमंचे से फायरिंग करते हुए एक युवक का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फायरिंग करने वाला युवक कई मामलों में वांछित बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि युवक का लाइसेंस रद्द करने के लिए रिपोर्ट भेजी जायेगी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में पिस्टल से हवा में फायरिंग कर रहे व्यक्ति की पहचान गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावां रायपुर गांव निवासी के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार इस व्यक्ति के ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. वर्ष 2015 में इस व्यक्ति द्वारा अपने साथियों के साथ गंभीरपुर थाने में पुलिसकर्मियों से मारपीट व तोड़फोड़ करने के साथ ही हवालात में बंद एक अभियुक्त को छुड़ा ले जाने का भी आरोप लगा हुआ है. कुछ समय पहले पुलिस अधीक्षक ने इस अपराधी की हिस्ट्रीशीट खोलने और इसकी निगरानी करने के निर्देश जारी किए गए. इस बात की जानकारी होने पर गंभीरपुर पुलिस वायरल वीडियो की जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है. एसपी सिटी शैलेंद्र लाल का कहना है कि वीडियो हमारे संज्ञान में आया है. एक व्यक्ति पिस्टल से फायरिंग कर रहा है. वीडियो की जांच पुलिस कर रही है. शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई करेंगे. मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.