आजमगढ़: दें हिदायत, न काटे गाड़ियों का चालान-अजय सिंह

Youth India Times
By -
0

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने एसपी ट्रैफिक से मिलकर कहा बाजारों में नहीं हैं कोई स्टैण्ड या पार्किंग, चालान कटने से सरकार के प्रति जनता में रोष

आजमगढ़। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक यातायात से मिलकर काटे जा रहे गाड़ियों के चालान के बावत क्षोभ व्यक्त किया। उन्होंने एक पत्रक के माध्यम से अवगत कराया कि बाजारों में कोई स्टैण्ड या पार्किंग न होने के कारण आम जनमानस सड़क के किनारे अपनी बाइक खड़ी कर देता है। सड़क के किनारे खड़ी बाइकों का पुलिस फोटो खींचकर चालान कर देती है। इस कृत्य से आम जनता में सरकार के प्रति काफी रोष व्याप्त है।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात को सुझाव देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए आमजन को हिदायत दी जाय कि वह अपनी बाइक एकदम किनारे खड़ी करिए। मेरा मानना है कि इतनी सी हिदायत पर भी लोग बाइक किनारे खड़ी कर लेंगे। उन्होंने एसपी यातायात से कहा कि उचित कार्यवाही करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित करें ताकि आम जनमानस को अनावश्यक परेशानी न होने पावे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)