रंगरलियां मनाने पहुंचे नेता को महिलाओं ने घेरकर पीटा
By -Youth India Times
Saturday, November 19, 2022
0
बचाने के लिए भिड़ी प्रेमिका, जमकर चले लात-घूसे मुरादाबाद। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रंगरलियां मनाने पहुंचे क्षेत्र के एक बड़े नेताजी को पड़ोस की महिलाओं ने घेर लिया। नेताजी ने पीछा छुड़ाकर भागने लगे तो आसपास के लोगों ने उन्हें जमकर पीट दिया। इसपर भड़की प्रेमिका नेताजी को घेरने वाली महिलाओं से भिड़ गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद उसने भी हंगामा किया। इससे घबराए नेताजी ने आनन-फानन पंचायत बुलाकर बतौर जुर्माना बीस हजार रुपये देकर मामले को निपटा दिया। क्षेत्र में जाने माने नेता का एक कॉलोनी निवासी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह अक्सर कॉलोनी में महिला से मिलने जाते थे। इस दौरान अपनी गाड़ी कॉलोनी में दूर दूसरे मकान के सामने खड़ी करते थे। उस मकान के मालिक ने अपनी पत्नी को अवैध संबंधों का आरोप लगाकर पीट दिया। इसके बाद उस महिला ने अपने पति को सच्चाई बताकर पड़ोसियों के साथ मिलकर नेताजी को मौके पर दबोचने की योजना बनाई। शुक्रवार दोपहर में नेताजी फिर कॉलोनी में पहुंचे। जैसे ही वह अपनी प्रेमिका के घर में घुसे, पड़ोस की महिलाओं ने उन्हें घेर लिया। हंगामा बढ़ता देख नेताजी भागने लगे तो अन्य लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद मामला शांत होते ही नेताजी ने खुद को बदनाम करने के लिए इसे साजिश बताना शुरू कर दिया। निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।