रिपोर्ट-दिनेश पाण्डेय आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मनिकाडीह गांव के पास पंचायत भवन के समीप सुबह करीब साढ़े सात बजे रौनापार थाना क्षेत्र के मऊ कुतुबपुर गांव निवासी भोला राय उर्फ विपिन राय उम्र 38 वर्ष पुत्र दीपचंद राय उर्फ दीपू काा शव पाया गया। मृतक प्राइवेट गाड़ियां चलाकर जीविकोपार्जन का कार्य करता था। वह बीती रात घर से निकला था। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना की सूचना पर परिवार में मातम छा गया। पत्नी सुषमा राय और माता दुर्गावती एवं दोनों लड़कियों का रो रो कर बुरा हाल है। कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।