आठ हजार रुपए व गृहोपयोगी सामान सहित लगभग 50 हजार की संपत्ति समेट ले गए चोर रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर ग्रामसभा में बरौली मोड़ पर स्थित किराना दुकान की छत में लगे सिमेंटेड चादर को हटाकर दुकान में घुसे चोर अंदर रखी आठ हजार रुपए व गृहोपयोगी सामान सहित लगभग 50 हजार की संपत्ति समेट ले गए। घटना मंगलवार की रात घटित हुई। फूलपुर क्षेत्र के सदरपुर बरौली ग्राम निवासी फैज पुत्र अबुजर खादा-निजामाबाद मार्ग पर ऊदपुर ग्रामसभा स्थित बरौली मोड़ पर किराना की दुकान करते हैं। रोज की भांति मंगलवार की देर शाम व्यवसायी फैज दुकान बंद कर घर चले गए। बुधवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि छत में लगी सीमेंट की चादर हटने के साथ ही दो जगह से टूट गयी है। दुकान में चोरी की आशंका होने पर जब दुकानदार ने दरवाजा खोला तो जानकारी हुई कि कैश बाक्स में रखे आठ हजार रुपए तथा काजू-बादाम सिगरेट सहित अन्य कीमती सामान गायब थे। कैश बाक्स टूटे हालत में दुकान के बाहर कुछ दूरी पर पड़ा मिला। घटना के बाबत पीड़ित किराना व्यवसायी ने मुकामी कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। चोरी की ऐसी वारदात से क्षेत्रीय दुकानदारों में दहशत व्याप्त है। वही थानाप्रभारी फूलपुर अनिल सिंह ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शीतकालीन गश्त तेज की जाएगी। इस मामले में घटनास्थल के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जाएगा, जिससे घटना का खुलासा हो सके।