नाम बदल कर की थी दोस्ती, लड़की का मोबाइल ट्रेस कर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार लखनऊ। लखनऊ में नाम बदलकर युवक के नाबालिग को प्रेम में फंसाने का मामला सामने आया है। युवक लड़की को फंसाकर हरियाणा ले गया। यहां पर जबरन उसकी गर्दन में चाकू रखकर निकाह किया। जब लड़की काफी देर से घर नहीं आई तो परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने लड़की का मोबाइल ट्रेस कर आरोपी को हरियाणा से अरेस्ट कर लिया। पुलिस जांच के आधार पर लव-जिहाद (धर्म परिवर्तन), रेप धाराएं बढ़ाएगी। पारा इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि पारा निवासी एक परिवार ने पिछले हफ्ते बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शक के आधार पर आरोपी और पीड़िता की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर किशोरी को हरियाणा से बरामद किया गया। जहां उसको सलमान बंधक बनाकर रखे था। जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया। शारीरिक शोषण की भी बात सामने आ रही है। पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ धाराओं को बढ़ाया जाएगा। जिसके आधार पर कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस के मुताबिक पारा बजरंग विहार निवासी किशोरी की पास में रहने वाली रोशनी नाम के युवती से दोस्ती थी। उसने ही सलमान से उसको मिलवाया था। पीड़ित किशोरी के मुताबिक सलमान ने अपना श्याम बताया था। उसने अपनी बातों में फंसा दोस्ती की। उसके बाद परिवार को जान से मारने की धमकी देकर हरियाणा ले गया। जहां धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाया। विरोध पर चाकू से गर्दन काट कर घर में ही दफना देने की धमकी दी। इससे डरकर उसकी बातों में आकर निकाह किया। इस दौरान उसने गलत काम भी किया।