धोखाधड़ी के मामले में चल रहा है फरार रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ न्यायालय से जारी कुर्की की नोटिस चस्पा करने रविवार को मऊ जिले के घोसी थाना अंतर्गत मकदुमपुर ग्राम जा धमकी। पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा करते हुए क्षेत्र में डुग्गी भी बजवाई। बताते हैं कि मऊ जिले के मकदुमपुर ग्राम निवासी रंजीत पुत्र शंकर के खिलाफ सिधारी थाने में तीन वर्ष पूर्व धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। आरोपी एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा है।