आजमगढ़ : रिटायर्ड दरोगा के घर दिनदहाड़े चोरी, देखें वीडियो
By -Youth India Times
Monday, November 28, 2022
0
नगदी सहित दो लाख का सामान उठा ले गए चोर आजमगढ़। कन्धरापुर थाना क्षेत्र के देवखरी स्थित बिजौरा गांव में सोमवार की शाम रिटायर्ड वन दरोगा नगेंद्र सिंह के घर ताला तोडकर नकदी सहित दो लाख का सामान चोर उठा ले गये। बता दें कि कन्धरापुर क्षेत्र के धडसन गांव निवासी रिटायर्ड वन दरोगा देवखरी स्थित बिजौरा गांव में मकान बना कर परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार की शाम करीब 4 बजे मेन गेट खोल कर चोर अन्दर घुसे और ताला तोड़कर पूरे घर को खंगाल डाला। चोरों के हाथ नकदी सहित दो लाख का सामान लगा है। घटना के समय परिवार के सदस्य कहीं गये थे। जब वे घर वापस लौटे तो उन्हें चोरी की घटना होने की जानकारी हुई। चोरी का यह घटनाक्रम सामने के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके आ पहुँच गयी और जाँच पडताल मे जुट गई।