वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल आजमगढ़। जनपद में धार्मिक मंच पर बार बालाओं के नृत्य का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है जिस मंच पर बार बालाओं द्वारा डांस किया जा रहा है, उस मंच पर जो बैनर लगा है उस पर साफ अक्षरों में राम जानकी विवाह उत्सव मेला लिखा हुआ है। धार्मिक मंच पर बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों द्वारा इसकी काफी निन्दा भी की जा रही है। बता दें कि जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के राजघाट पर आयोजित राम जानकी विवाह उत्सव बाल मेला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार बालाओं द्वारा भोजपुरी के अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाये जा रहे हैं। इतना ही नहीं बीच-बीच में वीडियो में यह भी सुनने को मिल रहा है कि एक भक्त की फरमाईश पर अब भक्ति गाने पर डांस होगा।