आजमगढ़: दुष्कर्म के मामले में वांछित तीन आरोपी दबोचे गए
By -Youth India Times
Thursday, November 24, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बरदह एवं महाराजगंज थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। गोरखपुर जनपद के सहजनवा थाना क्षेत्र की मूल निवासी तथा दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में रहने वाली युवती ने स्थानीय थाना बीते 16 नवंबर को नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि बरदह थाना क्षेत्र के बख्शपुर ग्राम निवासी अशरफ खान पुत्र इस्तेयाक खान पीड़िता से लगभग 8 साल पूर्व शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध स्थापित कर लिया पेट में गर्भ ठहरने के दौरान उसने धोखे से गर्भपात करा दिया तथा दिल्ली से भागकर वह अपने घर पहुंचा बीते दिनों परिवार वालों की सहमति से किसी दूसरी युवती से शादी कर लिया इस बात की जानकारी होने पर पीड़िता बीते 13 नवंबर को दिन में प्रेमी के घर जा रही थी उसी दौरान बरदह बाजार के आसपास प्रेमी अशरफ व उसके साथियों ने जबरदस्ती उसे अपने वाहन में बैठाकर जान मारने की नीयत से अपहरण कर लिया। किसी तरह अपहर्ताओं के चंगुल से छूटी पीड़ित युवती बरदह थाने पहुंची और कथित पति समेत अन्य के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। गुरुवार की सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपी अशरफ निवासी ग्राम बक्सर पुर को भीरा बाजार के समीप गिरफ्तार कर लिया। इसी थाने की पुलिस ने बीते 23 नवंबर को 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में आरोपी आशीष पुत्र रामदरश निवासी स्थानीय ग्राम दरियापुर बसही को गुरुवार की सुबह ठेकमा बाजार स्थित केदलीपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में महाराजगंज थाने की पुलिस ने बीते 23 नवंबर को कृषि कार्य में जुटी किशोरी को जबरन गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने तथा घटना की शिकायत करने पर परिजनों के साथ मारपीट करते हुए जानमाल की धमकी देने के मामले में आरोपी रामनाथ पुत्र अंबिका निषाद को गुरुवार की सुबह कुढ़ही ढाला के समीप गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अभियुक्त क्षेत्र के महाजी देवारा जदीद गांव का निवासी बताया गया है।