सुभासपा के मंच पर नाची बालाएं

Youth India Times
By -
0

मौजूद रहे नेता, राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पहुंचे
कार्यकर्ता सम्मान समारोह का हुआ था आयोजन
बलिया। सुभासपा के कार्यकर्ता सम्मान समारोह  शनिवार 19 नवंबर को बलिया जिले के मनियर नगर पंचायत में आयोजित था। जहां मंच पर बार बालाओं के लगाए गए ठुमके का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि भीड़ जुटाने के लिए पार्टी आयोजकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था।जिसमें बार बालाओं के ठुमके जमकर लगे।इस दौरान मंच पर सुहेलदेव पार्टी के नेता मौजूद रहे। कुछ देर बाद सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंच गए।
बार बालाओं का डांस यह किसी शादी समारोह की नही , बल्कि सुभासपा की राजनैतिक मंच की यह वीडियो है। जहां मंच की गरिमा को भूल कर पार्टी के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान में डांस का आयोजन कर दिया था। वीडियो में जैसा कि साफ देखा जा सकता है कि सम्मेलन के दौरान बार बालाओं का गीतों पर जमकर ठुमका लग रहा है। यही नहीं बार बालाओं को ठुमका उसी मंच पर लग रहा है जहां सुभासपा के नेता मंचाशीन थे।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)