आजमगढ़ : दो लड़कियां हुई लापता, परिजनों ने थाने में दी तहरीर
By -Youth India Times
Monday, November 28, 2022
0
आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के हसनपुर से एक किशोरी एक माह से लापता है। वहीं अंधौरी गांव की एक युवती लगभग 10 दिनों से लापता बताई जा रही है। काफी खोजबीन के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर उनका पता लगाने का अनुरोध किया है। क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी बीते आठ अक्तूबर को शौच के लिए दोपहर में घर से निकली थी। देर तक नहीं आई तो काफी खोजबीन की गई लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो पुलिस को तहरीर दी गई। एक माह से ऊपर हो गए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चला। बताया कि पुत्री की तलाश के लिए पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। वहीं एक अन्य मामले में एक पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की मीटिंग में शामिल होने के लिए 18 नवंबर को दिन में 11 बजे घर से निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है।