आजमगढ़: एसडीएम ने नौ दुकानों पर मारा छापा

Youth India Times
By -
0

सिंगल यूज पालीथीन बरामद, दोषियों पर ठोंका 25 हजार का जुर्माना
रिपोर्ट-दीपक सिंह
आज़मगढ़। एसडीएम मेंहनगर शनिवार की सुबह नगर पंचायत क्षेत्र में सिंगल यूज पालीथीन के खिलाफ औचक निरीक्षण का मन बनाते हुए कस्बे के नौ दुकानदारों के यहाँ छापेमारी कर तीन किलोग्राम पालीथीन जब्त करते हुए पचीस हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। इसी के साथ उन्होंने सफाई व्यवस्था को भी परखा। एसडीएम की इस कार्रवाई से दुकानदारों व सफाई कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।
बताते चलें कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध का दुकानदारों पर कोई असर नहीं देख एसडीएम मेंहनगर संतरंजन ने इस पर लगे प्रतिबंध का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया। सच्चाई जानने के लिए शनिवार की सुबह कस्बे में स्थित दुकानों का औचक निरीक्षण किया और नौ प्रतिष्ठानों से तीन किलोग्राम पालीथीन बरामद करते हुए दोषी पाए गए दुकानदारों पर पच्चीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इस बात की जानकारी पाकर कुछ दुकानदार तो शटर बंद कर फरार हो लिए। इस दौरान एसडीएम ने नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को भी परखा। नतीजा रहा कि सफाई कर्मचारी सड़कों पर सफाई करते देखे गए। ऐसे में उन्होंने अपने सामने कई नालियों को साफ कराया। इस बाबत पूछे जाने पर बताया गया कि ग्राहकों के हाथों में पालीथीन देख आज छापेमारी कर जुर्माना भी लगाया है। उन्होंने कहा कि दुकानदार पालीथीन का उपयोग पूर्ण रूप से बंद कर दें, अन्यथा पालीथीन जब्तीकरण अभियान चलाया जाएगा। आवश्यकता पड़ी तो प्रदूषण नियंत्रण एक्ट के तहत एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)