शराब के नशे में पत्रकारों से पंगा पड़ा भारी
By -
Saturday, November 12, 2022
0
लखनऊ। शराब के नशे में हंगामा करने वाले लखीमपुर खीरी के सीएमओ पर योगी सरकार ने एक्शन ले लिया है। उन्हें पद से हटाते हुए तत्काल प्रभाव से वहां की जिम्मेदारी भी किसी और को सौंप दी है। लखीमपुर खीरी के सीएमओ डा. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी का नशे में वीडियो भी वायरल हुआ था। इसी वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की गई है। शासन ने डा. त्रिपाठी को प्रशासनिक आधार पर लखीमपुर खीरी के सीएमओ पद से हटाते हुए महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से खुद कार्यमुक्त होकर महानिदेशालय में अपनी ज्वाइनिंग देने का निर्देश दिया गया है।
Tags: