टीचर के इस छोटे से सवाल से आग-बबूला हुआ दसवीं का छात्र
By -Youth India Times
Saturday, November 12, 2022
0
क्लास के बीच ही टीचर की कर दी पिटाई मथुरा। वृंदावन स्थित वृंदावन विद्या पीठ इंटर कॉलेज में एक छात्र द्वारा अध्यापक की जमकर पिटाई करने और जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है। छात्र सिर्फ इसी बात पर गुस्सा गया कि अध्यापक ने उससे सिर्फ इतना पूछ लिया कि वह गणित की कॉपी-किताब क्यों नहीं लाया। इस पर छात्र ने अध्यापक को उठाकर बैंच पर पटक दिया और अध्यापक के ऊपर बैठकर जमकर धुनाई की। मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध में गौधूलिपुरम वृंदावन निवासी पंकज सिंह पुत्र जगदेव सिंह ने दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा है कि वह वृंदावन विद्या पीठ इंटर कॉलेज के गणित के सहायक अध्यापक पद पर 2004 से कार्यरत हैं। गुरुवार को वह अपने तीसरे घण्टे में कक्षा 10 में गणित पढ़ा रहे थे। एक छात्र से जब उन्होंने गणित की किताब और कॉपी चेक कराने के लिए मांगी तो वह न तो किताब लेकर आया था और ना ही कॉपी। जब उन्होंने छात्र से सवाल किया कि कॉपी-किताब क्यों नहीं लाये हो तो छात्र ने अभद्रता और गाली गलौज करना शुरू कर दिया। छात्र ने अचानक उनकी गर्दन पकड़ कर बैंच पर नीचे पटक दिया और ऊपर बैठकर उन्हें घूंसे मारने लगा। जिससे उनके सिर में चोट आई है। उनकी तर्जनी अंगुली में चोट है, अनामिका अंगुली कट गयी है। गुप्तांगो में चोट है और दाएं पैर में भी चोट है। अध्यापक ने रिपोर्ट में कहा है कि आरोपी छात्र ने इसके बाद उनका गला दबाया और जान के मारने की धमकी दी। इसी बीच उसी कक्षा के विद्यार्थियों ने उन्हें बचाया। पीड़ित अध्यापक ने कहा है कि आरोपी छात्र ने उन्हें स्कूल से बाहर देख लेने की और जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित छात्र ने पुलिस से कहा है कि सीसीटीवी में यह सारा घटनाक्रम देखा जा सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।