भाजपा नेता के भाई की थी शादी

Youth India Times
By -
0

हर्ष फायरिंग में बाउंसर के सिर में लगी गोली, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
कानपुर। कानपुर में टाटमिल चौराहा स्थित रॉयल गॉर्डन में शुक्रवार देर रात भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष रामजी गुप्ता के भाई की शादी में की गई हर्ष फायरिंग से बाउंसर की मौत हो गई। गोली उसके सिर पर लगी थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है।
मीरपुर कैंट निवासी मोहम्मद सादिक जिम संचालक के साथ बाउंसर भी थे। परिवार में पत्नी आश्मा के अलावा दो बेटियां आरफा और आयरा हैं। छोटे भाई शाहिद ने बताया कि हरबंशमोहाल के सुतरखाना निवासी रामजी गुप्ता के भाई रजत गुप्ता की शादी रॉयल गार्डेन से थी।
सादिक को चार बाउंसरों हिमांशु, अरबाज, नसीम और अम्मार के साथ शादी में सुरक्षा के लिए बुलाया गया था। आरोप है कि डांस के दौरान भाजपा नेता के भाई ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली सादिक के सिर पर जा लगी और वह फर्श पर गिर पड़ा।
सादिक के सिर से खून निकलता देख साथी बाउंसर उसे हैलट लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हैलट पहुंची रेलबाजार पुलिस ने बाउंसरों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके पर मौजूद कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
रॉयल गार्डेन में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से जिस बाउंसर मोहम्मद सादिक (35) की मौत हुई, वह सात बार मिस्टर कानपुर और एक बार मिस्टर यूपी रह चुका था।
भाई का कहना है कि घटना के बाद पार्टी में मौजूद लोग साजिद को लेकर अस्पताल भागे थे। इस एजेंसी के जरिये वह शादी समारोह में पहुंचा था, उसने ही परिवार वालों को सूचना दी। पुलिस को देर रात तक घटना की जानकारी नहीं थी।
इंस्पेक्टर रेलबाजार प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को 12:20 बजे घटना की सूचना दी गई है। गोली किसने चलाई, यह गेस्ट हाउस के सीसीटीवी फुटेज के जरिये पता किया जा रहा है। परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)