आजमगढ़: स्कूली वैन से उतरते ही कुचल की मासूम छात्र की मौत

Youth India Times
By -
0

घटना के बाद चालक फरार, कोतवाली में दी गयी तहरीर
आज़मगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ महादेव नगर वार्ड निवासी अध्यांश चौरसिया पुत्र शिवकुमार चौरसिया उम्र लगभग 5 वर्ष जीयनपुर बाजार में सेंट जॉन्स लिटिल पब्लिक स्कूल में एलकेजी का छात्र था।छात्र का बड़ा भाई शिवांश चौरसिया भी इसी भी स्कूल में कक्षा एक का छात्र है।दोनों भाई एक ही गाड़ी में सवार होकर घर पहुंचे कि एक गेट से शिवांश उतरा और दूसरे गेट से अध्यांश उतरने लगा कि इसी बीच चालक ने गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। जिससे अध्यांश चक्के के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई ।मौत होते ही चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया।
कलेजे के टुकड़े की मौत के बाद पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। चीख पुकार चारों तरफ मचने लगी ।जो सुना घर की तरफ भागने लगा ।माता सोनम और भाई शिवांश का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पिता पान की दुकान चलाकर दोनों बच्चों को पढ़ाते और घर का खर्च उठाते है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया और जीयनपुर कोतवाली में पिता द्वारा तहरीर दी गई। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है ।कोतवाली में भी नगर वासियों की चेयरमैन पारस सोनकर के नेतृत्व में काफी भीड़ जुट गई एवं पारस सोनकर के द्वारा दबाव बनाए जाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)